Bokaro Steel Plant: एसएमएस हादसे में झुलसे तीसरे मजदूर की भी मौत, कोलकाता में पोस्टमार्टम, BSL देगा पत्नी को नौकरी
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट हादसे में झुलसे तीनों मजदूरों की बारी-बारी से मौत हो गई। 28 सितंबर को भयानक हादसा हुआ था। हॉट मेटल की चपेट में आने से 41 वर्षीय प्रवीण कुमार लहरी ने कोलकाता में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले 3 अक्टूबर को 27 वर्षीय बृजेश और 7 अक्टूबर को 65 प्रतिशत से अधिक झुलसे ओम प्रकाश की मौत हुई थी। प्रवीण के परिवार वालों ने मिडिया को बताया कि हादसे में करीब 25 प्रतिशत झुलस गए थे। हालत सामान्य थी। बीजीएच में टहलते थे और खाना तक खा रहे थे। ओम प्रकाश की मौत के बाद प्रवीण को कोलकाता रेफर कर दिया गया था। वहां भी सबकुछ ठीक से चल रहा था। बुधवार को हालत अचानक से खराब होने लगी। फेफड़े में इंफेक्शन हो गया। जनरल वार्ड से दोबारा आइसीयू में शिफ्ट किया गया। वेंटिलेटर पर रखा गया। शाम 6 बजे से वेंटिलेटर पर रखा गया था। रात 8 बजे तक बीपी लो हो चुका था। गुरुवार सुबह तक स्थिति कुछ सुधर रही थी। लेकिन, दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हार्ट बीट रुक गई थी। काफी कोशिश के बाद ही भी जान बचाया नहीं जा सका।